फरवरी में हो सकता है छावनी परिषद का चुनाव

google

रक्षा संपदा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है की आने वाले साल 2020 के फरवरी महीने में छावनी चुनाव हो सकता है।जानकारी के मुताबिक बता दे की देश में 56 कैंट बोर्डो को बाबत पत्र भेजा गया है। लखनऊ सहित 56 छावनियों का पांच साल का कार्यकाल छावनी परिषद का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है। वही देहू रोड, अम्बाला और दिल्ली छावनी का कार्यकाल अगले साल जून और जुलाई में पूरा हो रहा है।

बता दे की लखनऊ छावनी परिषद में 8 वार्ड हैं जिसमें वार्ड संख्या 4 वार्ड संख्या 6 वोट संख्या 8 महिला वार्ड हैं। जिनमे से छावनी परिषद् के अध्यक्ष लॉटरी से तीन महिला वार्डो को चुनेंगे। तथा लॉटरी प्रक्रिया 24 दिसम्बर से पहले पूरी करनी होगी। छावनी परिषद् चुनाव में 2008 के चुनाव में पहली बार महिला वार्डो का आरक्षण शुरू गया था ।

इस बार द्वारका की रामलीला में राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी होंगे शामिल

इस चुनाव में वार्ड 2-3 और 7 महिला बनी थी। जबकि वर्ष 2015 के चुनाव में लॉटरी से वार्ड चार, छह और आठ महिला वार्ड बनाई गई। लेकिन इस बार वार्ड एक, चार,छह और आठ की लॉटरी नही होगी।इस बार महिला सीट व एससी-एसटी सीटों को लेकर तैयारी की जाएगी और इसकी पूरी रिपोर्ट 24 दिसंबर तक बोर्ड से पास भेज दी जाएगी। यदि फरवरी में चुनाव हुए तो 3 महिला वोट एक एससी-एसटी बोर्ड की रिपोर्ट निदेशालय नोटिफिकेशन के मुताबिक देनी होगी।

About Author