CAB-NRC विरोध-अलर्ट जारी, आज शाम पांच बजे तक मेरठ में इंटरनेट सेवा भी बंद

Google

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल के चलते दक्षिणी दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई घटना की वजह से पश्चिमी यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की शहर पर पैनी नजर रही। शहर और देहात में पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च भी किया गया इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ को कॉल पर रखा गया है।

जानिए यूपी में आज से क्यों लागू हुआ धारा 144

और तो और डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मंगलवार शाम (17 दिसंबर) तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनज़र राजधानी लखनऊ से मेरठ जोन के सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके चलते खुफिया विभाग भी अपनी पैनी रखे हुए है। शहर में धरना प्रदर्शन और जुलूसों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।

About Author