CAA : मेरठ SP का वीडियो वायरल,प्रियंका गाँधी ने किया सरकार पर हमला

meerut sp
image source - google

नागरिकता कानून के खिलाफ देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 को भी लागू किया गया था पर फिर भी कई जगह प्रदर्शन होते दिखे और सोशल मिडिया पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो भी वायरल हुए। इसी तरह अब 20 दिसम्बर का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे पुलिस एक गली में कुछ प्रदर्शनकारियों को खोजते हुए जाती है पर वो भाग निकलते है। उसी गली में कुछ लोग खड़े होते है और मेरठ के एसपी उन लोगों से कहते है की ‘जो काली-पीली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे है। उनसे कह दो, देश में नहीं रहने का मन है तो पाकिस्तान चले जाये। खाओगे यहाँ का और गाओगे (पाकिस्तान) कहीं और का’ इसपर लोग कहते है हा सही बात है। फिर एसपी कहते है उनको बताओ फोटो ले ली है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी बोलता है की भविष्य कला होने में सिर्फ सेकेण्ड लगेगा।

CAA प्रोटेस्ट : यूपी पुलिस ने 5 हजार से ज्यादा पर की कार्यवाही

इस वीडियो को प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार पर हमला किया। वीडियो वायरल होने पर मिडिया ने जब SP अखिलेश नारायण सिंह से इस बारे में पूछा तो मेरठ एसपी ने बताया की हमे सूचना मिली थी की कुछ लड़के है, जो उत्पात करने के चक्कर में है। तो हम वहां पहुंचे। तो कुछ लड़के वहां खड़े थे और हम लोगों को देखते ही पाकिस्तान जिंदाबाद बोलते हुए भाग गए। जिसके बाद हमने कहा की अगर पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम है, तो वहां चले जाये और यदि इस तरह के लोग इस गली में रहते है तो गली को सील कर दिया जायेगा। आगे एसपी ने कहा उनकी पहचान की जा रही है। इसके बाद उनपर मुकदमा चलेगा।

About Author