महाशिवरात्रि को देखते हुए अधिकारीयों की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Officers' Meeting
image source - google

बुलंदशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिला के समस्त आला अधिकारी ब एसडीएम/क्षेत्राधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में आगामी पर्व महाशिवरात्रि व अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन करने/कराने एवं आगामी त्योहार महाशिवरात्रि को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

साथ ही जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं/काॅवड़ियों द्वारा गंगा सहित विभिन्न नदियों/सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिवमंदिरों/शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है।

संभल: दबंगों से परेशान होकर रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, कुंभकरणी नींद से अब जागी पुलिस

कुछ शिवमंदिरों पर मेले लगते हैं तथा कुछ शिवमंदिरों पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसे दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 4 =