अजगर-सांप और बंदर के बीच हुई खूनी लड़ाई, एक को गंवानी पड़ी जान

battle of snake python and monkey

बुलंदशहर रामघाट में श्मशान घाट के पास शंकर जी के मंदिर के पीछे एक बंदर को अजगर और सांप ने बंदर की बहुत देर तक लड़ाई हुई और अंत में बंदर को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बंदर को बचाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन जब तक सांप ने बंदर को मार नही दिया तब तक सांस नही ली।

उधर रामघाट में झाड़ियों के बीच में अजगर सांप अकसर दिखाई देते रहते है यह समय-समय पर अपने भोजन की तलाश में झाड़ियों से बाहर आते हैं और सेकंड करके वापस फिर चले जाते हैं।

ऐसा ही एक नाजारा आज तब देखने को मिला जब जरगवां गांव के कुछ ग्रामीण शमशान घाट के रास्ते से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि अजगर और सांप एक बंदर को अपनी जकड़ में लिए हुए थे।

Yaas Cyclone: उत्तर पश्चिम दिशा की ओर साइक्लोन बढ़ रहा तेज गति से, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने

यह सब देखकर ग्रामीणों के कदम ठहर गए और सांप के मुंह से बंदर को बचाने लगे लेकिन अजगर व सांप ने बंदर को नही छोड़ा आखिर बंदर ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। उसके बाद सांप-अजगर झड़ियों में जानें लगे। गांव वालों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह असफल करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 1 =