बुलंदशहर के थाना ककोड़ पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर सदस्यों को चोरी की एक अपाची मोटर साइकिल सहित दनकौर रोड़ ईदगाह के पास कस्बा झाझर से करीब रात्रि 21.20 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटर साइकिल को दनकौर रोड पर स्थित एक पुराने बने कमरे से बरामद की गई है।
अभियुक्तों द्वारा बरामद वाहनों में सें एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल को ट्रेस करने पर उक्त मोटर साईकिल ईकोटेक-3 जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी होना पायी गयी है।
जिसके संबंध में थाना ईकोटेक-3 पर मुसअं-640/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद पल्सर मोटर साइकिल को ट्रेस करने पर उक्त मोटरसाइकिल ई-पुलिस स्टेशन एमवी-थैप्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली क्षेत्र से चोरी होना पाई गई है।
बंगलादेशी रोहनगियों को नागरिकता देने का मामला उजागर, मचा हड़कम्प
जिसके संबंध में मुअसं-029657 पंजीकृत होना पाया गया है एवं अभियुक्तों द्वारा मौके से बरामद अपाचे मोटर साइकिल को बहलोलपुर जनपद नोएडा से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है जिसके संबंध में संबंधित जनपद/थाने से जानकारी प्राप्त की जा रही है।