आज शुक्रवार को संसद का बजट सत्र हुआ शुरू हुआ जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हो रहा संसद का ये संयुक्त सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। नया वर्ष भी है और नया दशक भी और इस वर्ष हम आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं।
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमने कई देशवासियों को असमय खोया। हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ। संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए। मैं सभी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है। आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है।
किसान आंदोलन को बड़ा झटका, कई किसान संगठनों ने धरना किया ख़त्म
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’, टीकाकरण अभियान, संसद की नई इमारत, गलवान घाटी में जवानों कि शहादत, आदि कई मुद्दों पर अपने सम्बोधन में बात की।