कल शुक्रवार देर रात पंजाब में बीएसएफ ने घुसपैठियों पर बड़ी कार्यवाही की है। भारतीय सीमा में 5 लोग घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। पहले इनको ऐसा करने से मना किया गया पर वह नहीं माने। जिसके बाद BOP में तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालियन ने घुसपैठियों को ढेर कर दिया।
#UPDATE BSF troops have recovered 1 AK 47 & 2 pistols, during search operation in Tarn Taran, Punjab. Search operation still underway. https://t.co/HcIzwCWr1a
— ANI (@ANI) August 22, 2020
खबर के अनुसार शुक्रवार देर रात भारतीय सीमा में पांच घुसपैठिए प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने उन्हें रोकने को कहा पर वे भागने लगे। इसके बाद मजबूरन जवानों को घुसपैठियों पर गोली चलानी पड़ी, जिसमें पांचों मारे गए।
इन पांचों घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ, एक AK-47 और 2 pistol बरामद हुई हैं। यह सभी पाकिस्तानी तस्कर थे और भारत में नशीली दवाई लाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी की वजह से वे अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके।