Pati Patni Aur Woh Movie Review: जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’

pati-patni-aur-woh-movie-review

‘पति पत्‍नी और वो’ (Pati Patni Aur Who) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। आज रिलीज हुई फिल्म को 3 से 3.5 स्टार मिले हैं। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। आप को बता दें पति पत्नी और वो, 1973 में आयी फिल्म का रीमेक है जिसमें संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, रंजीता ने कलाकार की भूमिका निभाई थी। तब भी लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।

मुद्दसिर अजीज ने 41 साल बाद दुबारा नए फ्लेवर के साथ इस मूवी को प्रस्तुत किया है। जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने लाजवाब अदाकारी की है। चिंटू त्यागी के रोल में कार्तिक आर्यन ने लोगो को खूब हसाया है। उनके साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), और अनन्‍या पांडे (Ananya Pandey) ने भी अपने इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरा है। फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी और डायलॉग के लोग दीवाने हो गए हैं। दर्शकों का कहना है की फिल्म फुल ऑफ इंटरटेनमेंट है।

रिलीज होते ही फिल्म पागलपंती को Tamilrockers ने किया ऑनलाइन लीक

आप को बता दें, फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने सिविल इंजीनियर का किरदार निभाया है। चिंटू त्यागी लखनऊ के PWD विभाग में सरकारी मुलाजिम है। मम्मी पापा के आदर्श बेटे और पढ़ाई में अव्वल चिंटू त्यागी की जिंदगी में एक नया मोड़ आता है, जब चिंटू की शादी वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) से होती है। पत्नी के दिल्ली सेटल होने की जिद से परेशान चिंटू त्यागी लखनऊ नहीं छोड़ना चाहता। इस बीच चिंटू की जिंदगी में ग्लैमरस तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है और चिंटू त्यागी प्रेम त्रिकोण में फंस जाता है। एक दिन तपस्या चिंटू के ऑफिस में प्लाट खरीदने के सिलसिले में जाती है और फिसल कर गिरने को होती है तभी चिंटू उसको संभालता है और यहीं से चिंटू की सुस्त ज़िन्दगी जीवंत हो उठती है।

अक्षय ने बढ़ाई अपनी फीस, एक फिल्म के लेंगे अब इतने करोड़ रूपए

पूरी फिल्म शुरुआत से अंत तक दर्सकों को बाँध कर रखती है। कॉमेडी और रोमांस से भरी ये फिल्म बहुत एंटरटेनिग है। दर्शकों की माने तो फिल्म ना देखने की कोई भी वजह नहीं है। कास्टिंग, कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग, एक्टिंग, स्क्रीनपले सब परफेक्ट है। विवाहोत्तर प्रेमप्रसंग पर आधारित यह फिल्म काफी मसालेदार है।

About Author