ये फिल्मे हुई 2020 की ऑस्कर लिस्ट में शामिल

google

इस साल फरवरी में आई रणवीर और आलिया की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ टॉप -10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। आपको बता दे की 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग हो रही है। अभी तक इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया है। इस श्रेणी में शीर्ष 10 सूची में रणवीर और आलिया की फिल्म गली ब्वॉय’ भी शामिल थी। लेकिन अब इस फिल्म को 92वें अकादमी पुरस्कार बहार निकल दिया गया है।

ये फिल्मे है 92वें ऑस्कर लिस्ट में शामिल

जानकारी के मुताबिक अभी तक की 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए हुई वोटिंग में अपनी जगह बनाने वाली फिल्में लेस मिसरेबल, ‘दोज़ हू रिमेंड, ‘हनीलैंड, ‘कॉर्पस क्रिस्टी, ‘बीनपोल ‘पैरासाइट, पेन एंड ग्लोरी, अटलांटिका ‘ट्रुथ एंड जस्टिस, और ‘द पेंटेड बर्ड है।

जानिए क्या होता है ऑस्कर पुरस्कार

ऑस्कर पुरस्कार सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है। इसे अकादमी पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है। इस पुरस्कार में 24 श्रेणी शामिल हैं, जो फिल्म उद्योग में कलात्मक और तकनीकी योग्यता के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फ़ैलाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

लिस्ट में भारतीय फिल्म नहीं है शामिल

अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का एलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन 9 फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा। द एकेडमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन फिल्मों कि लिस्ट शेयर की है। जिन्हें शॉर्ट लिस्ट किया गया। अफसोस इस लिस्ट में भारत की तरफ से भेजी गई ‘गली ब्वॉय’ का नाम शामिल नहीं है।

इस बार भी भारत के हाथ से गया ऑस्कर

फिल्म ‘गली बॉय के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है। आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म ‘लगान ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। इससे पहले 1958 में ‘मदर इंडिया और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। भारत ने अब तक एक बार भी विदेशी भाषा कैटेगरी में कोई ऑस्कर नहीं जीता है।

कई भारतीय फिल्मों का हो चूका है नामांकन

कई बार कई भारतीय फिल्मे ऑस्कर में नामित हो चुकी है। बीते साल तमिल फिल्म विसारानाई को भी इस कैटेगरी में नामित किया गया था, लेकिन ये भी बहुत जल्द ही इस रेस से बाहर हो गई थी। इससे पहले अपुर संसार 1959, गाइड 1965, सारांश 1984, नायकन 1987, परिंदा 1989, अंजलि 1990, हे राम 2000, देवदास 2002, हरिचन्द्रा फैक्ट्री 2008,बर्फी 2012 और कोर्ट 2015 को भी भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। लेकिन ये फिल्मे अंतिम चरण तक पहुँचते पहुँचते ऑस्कर की लिस्ट से बहार हो गई।

About Author