Bolly4u 2022: जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा की यह समय पूरी दुनिया के लिए कितना नाजुक समय चल रहा है, लोगों की थोड़ी सी लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है। इसलिए लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं और बोर होने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन है तो वो है entertainment . लोग घरों में बैठकर new released movies का आनंद ले सकते हैं। जिसके लिए उन्हें पायरेटेड मूवी का सहारा लेना पसंद करते हैं और जिस website को अभी हाल के समय में use किया जा रहा है उसका नाम है bolly4u .
Bolly4u Introduction
यह वेबसाइट बहुत दिनों पहले से एक ही डोमेन पर चल रही है वो है bolly4u.life. इसका मुख्य कारण तो नहीं पता लेकिन ये पता है की इस मुश्किल के समय में इस तरह के pirated website को प्रयोग करने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। सामान्यतः जब हम किसी कारण से उलझ जाते हैं या परेशान रहते है या फिर अपने आप में उबाऊ लगने लगता है, तो हम कुछ मनोरंजक चीजें देखना पसंद करते हैं या घूमना पसंद करते हैं। आज मोबाइल के इस दौर में मनोरंजन के लिए लोग movies देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि movies मनोरंजक का सबसे अच्छा साधन हैं, और आप Bolly4u से आप कोई भी Bollywood, Hollywood movie download कर सकते हैं।
Bolly4u.me सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली websites में
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा movies watch या download करने के लिए सर्च की जाने वाली वेबसइट Bolly4u me है। Bollywood, Hollywood, hindi dubbed movie इस वेबसइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे की भारत में पहली सबसे ज्यादा movies के लिए सर्च की जाने वाली वेबसइट Bolly4u है, यह एक ऐसी वेबसइट है जो हमेशा विवादों में रहती है। कोई भी नई movie रिलीज होती है तो उसको लीक करने में सबसे बड़ा योगदान Bolly4u website का होता है।
जाने क्या है Bolly4u movies
Bolly4u movies एक ऐसी मूवीज डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है जो पायरेसी के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है, हमेशा चर्चा में रहती है इससे लगभग हर व्यक्ति परिचित है, क्योंकि कोई भी मूवी रिलीज होते ही इस वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाती है। Bolly4u से आप Bollywood, Hollywood, Hindi dubbed south indian movie Download करने के अलावा High Speed के साथ Movie ऑनलाइन देख भी सकते हैं।
Bolly4u pro का दूसरा नाम Bolly4u VPN है, यह website एक पायरेटेड website है जो अपना डोमेन बदल-बदल के website इंटरनेट पर चलाती है, जिससे यूजर हमेशा बरकरार रहें। और अपनी पसंद की मूवीज डाउनलोड करते रहें। Bolly4u website अक्सर सरकार एवं साइबर टीम की नजर में आती रहती है। जिसकी वजह से इसके जैसी अन्य website के ऊपर कार्यवाही भी की जाती है, लेकिन लोग डाउनलोड करना नहीं छोड़ते हैं।
Alternative Websites 2022
जब कभी ऐसा होता है की Bolly4u org की वेबसाइट काम नहीं करती है या फिर कभी ऐसा होता है की सरकार की के बाद यह वेबसाइट बंद हो जाती है तो आपको ऐसी और वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी जो आपके movie download करने की इच्छा को पूरा कर सकें।
इसीलिए हम यहाँ पर आपके लिए उन सभी website के नाम मतलब की alternative websites के नाम बता रहे हैं। आगे उन सभी की लिस्ट उपलब्ध है –
➨Tamilrockers
➨Movierulz2
➨123mkv
➨Downloadhub
➨1337x new movies
➨Bollyshare
Here is the list of some legal platforms to enjoy their favourite movies and shows legally:
- Hotstar
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Sony LIV
- HDO
- MX Player
Steps to unblock bolly4u guru for movie download
जैसा की आप सभी इस बात से परिचित हैं की Bolly4u guru website आसानी से open नहीं होती है जिसे भी इसे open करना है तो उसके लिए अलग रास्ते अपनाये जाते हैं। जब भी कोई इस website पर आता है तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है की कैसे इस website को unblock करें जिससे की मूवी download कर सकें। आपको बता दें की जब आप ऐसी वेबसाइट पर जाएं तो सुरक्षा के मानको को ध्यान में रखते हुए VPN का प्रयोग कर सकते हैं। VPN की मदद से सिर्फ Bolly4u.life ही नहीं इसके अलावा और भी जो pirated sites हैं जैसे कि worldfree4u, Khatrimaza, Todaypk और यहां तक की movierulz को भी open कर सकते हैं।
Why Old links of Bolly4u.trade is not working now
अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है तो हो सकता है की आप इस website के नए user हो क्यूंकि जो लोग इसका प्रयोग पहले किये होते रहते हैं उन्हें पता होता है की ऐसा अक्सर होता रहा है। यह इसलिए क्यूंकि सरकार समय समय पर कड़े कदम उठाती रहती है। इसलिए अगर आपके दिमाग में यह सवाल है तो उसे निकाल दीजिये क्यूंकि कुछ समय के बाद ही यह अपने पुराने रूप में new domain के साथ उपलब्ध हो जाती है और अगर पहले ये सतर्कता बरत लेते हैं तो उस पुराने डोमेन को redirect भी कर लेते हैं अपने नए डोमेन पर। इससे इनके यूजर पुराने पर जाते ही नए वाले website पर अपने आप आ जाते हैं।
Bolly4u.life provides free download movies
Page के अलग अलग हिस्सों में वो सभी ideas बताये गए की कैसे आप new मूवीज को download कर सकते हैं। यह एक ऐसी website है जो किसी भी मूवी को High Definition के साथ उपलब्ध करती है। आप यहाँ से HD Quality में Bollywood, Hollywood, Hindi dubbed Movies Download सकते हैं। इस website पर मूवी अपलोड करने से पहले उसके कुछ screenshots भी नीचे दिए रहते है। जिससे यूजर्स को यह समझने में आसानी हो सके कि यहाँ पर कौन सी movie किस quality में उपलब्ध है और वह अपने डाटा के अनुसार मूवी डाउनलोड कर सके।
How to Download Bollywood, Hollywood, Hindi dubbed Movies from Bolly4u.com
अगर आप भी New south hindi movies Download करने के दीवाने हैं तो website में प्रवेश करके Download कर सकते हैं। इस website की एक विशेषता कहें या विफलता, और वह यह है की जब तक आप किसी भी download page पर पहुंचेंगे उससे पहले आपको कई अलग तरीके के विज्ञापन मिलेंगे, जो की इनकी विफलता ही मानी जायेगी । क्योंकि यह website इन्हीं की वजह से जानी जाती है। जिससे हर एक पॉइंट पर ऐड आने लगता है। जिससे यूजर्स जैसे ही क्लिक करें उनके सामने एड शो हो या यूज़र्स अपने आप दूसरे पेज पर redirect हो जाए।
Bolly4u New updated working links
आप लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस की सभी पुरानी link को update कर new links उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आप new movies download कर सकें। ध्यान रहे हम आपको किसी तरह की मूवी को pirate के लिए प्रेरित नहीं करते हैं क्यूंकि यह कानूनी जुर्म है। आप जब इन दिए गए लिंक्स पर पहुंचेंगे तो वहां से आप अपनी मनपसंद मूवी को प्राप्त कर सकते हैं।
Bolly4u.life (Active) | Bolly4u.kim |
Bolly4u.com | Bolly4u.online |
Bolly4u.pro | Bolly4u.icu |
Bolly4u.fm | Bolly4u.club |
Bolly4u.tv | Bolly4u.guru |
Bolly4u.me | Bolly4u.vip |
Bolly4u.fun | Bolly4u.life |
How much time takes by Bolly4u to leak new movie?
आप जब कभी भी देखते हैं की नयी मूवी रिलीज़ हुई है तो उसके चंद घंटों के अंदर ही वो मूवी इस पर उपलब्ध हो जाती है। इन सभी लोगों के लिए ऐसा करना इसलिए आसान होता है क्यूंकि टीम के कुछ लोग मूवी रिलीज के पहले शो में ही सिनेमा हाल के अंदर कैमरा फिट कर उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं। अच्छी स्पीड की वजह से ही ये लोग पूरी मूवी को जल्द ही इंटरनेट पर उपलब्ध करा पाते हैं।
Baghi 3 movie available to download
Baghi 3 Jackie shroff के बेटे टाइगर श्रॉफ की latest movie इंटरनेट पर बहुत ज्यादा प्रचलित हुई थी। इस film में Tiger shroff के साथ साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने शानदार अभिनय किया था। यह मूवी एक्शन से भरपूर मूवी थी जिसमें टाइगर श्रॉफ अपने भाई रितेश देशमुख की जान बचाने के लिए पूरे देश से टकरा जाते हैं, Action scene देखते ही बनते हैं जिसको ट्रोल भी किया गया था क्यूंकि इसमें कुछ ज्यादा ही हो गया था।
सिनेमा हाल में तो यह film कमाल नहीं कर पायी लेकिन इंटरनेट पर लीक हो गयी थी और लोगों ने खूब डाउनलोड भी किया था। Bolly4u को गूगल पर लिखने पर ही नीचे Baghi 3 लिख कर आ जाती है मतलब की यह इंटरनेट पर खूब सर्च की गई है। ऊपर दिए गए विधि के अनुसार आप अब भी यह मूवी download के लिए उपलब्ध है।
Laxmi Bomb new Akshay Kumar movie ready to download
अक्षय कुमार भारत के जाने माने अभिनेता हैं जिनकी हर फिल्म लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने की सीख देती है। अब हाल ही में अक्षय कुमार की इक फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। एक नज़र में तो ये भूतिया फिल्म है लेकिन इसमें आपको कॉमेडी का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। Bolly4u वेबसाइट Laxmi Bomb को लीक करने की तैयारी में लगी हुई है।
कुछ इसी तरह की फिल्म अक्षय कुमार पहले भी कर चुके हैं फीचर भूल भुलैया में। वह भी एक डरावनी और कॉमेडी फिल्म थी जिसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है।
महत्वपूर्ण सूचना
भारतीय कानून के तहत बिना परमिशन लिए किसी भी निर्माता के original content की चोरी करना या पायरेसी करना अपराध है इसके लिए आपको दंडनीय माना जायेगा। ‘आवाज़े उत्तर प्रदेश’ इस तरह के पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं। इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपको अवैध गतिविधियों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है।
चेतावनी
मैंने आपको पहले भी बताया था की पायरेसी करना दंडनीय अपराध है। हम किसी भी तरह से इसका उपयोग करने की सलाह नहीं देते हैं, ये जानकारी सिर्फ इसकी गैर-कानूनी गतिविधियों के बारे में बताने के लिए है।