चुनाव में रिकॉर्ड जीत से बढ़ा BJP का कॉन्फिडेंस, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Prakash Javadekar
image source - google

गुजरात में पालिका पंचायत चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इससे  BJP का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है। आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉनफेरेन्स की और कहा कि इन चुनावों के नतीजों का अर्थ है कि लोगों और किसानों को BJP पर विश्वास है।

इन चुनावों के नतीजों का अर्थ है कि लोगों का नरेंद् मोदी जी पर विश्वास कायम है, मतदाता विकास और काम के लिए वोट करते हैं, इस विजय का अर्थ है कि ये किसानों का वोट है। किसान कृषि सुधारों के साथ है।

इनमें सीट की संख्या 976 हैं जिनमें से BJP ने 2015 में 368 जीते थे,जबकि इस बार 800 सीट जीते हैं। ये बहुत बड़ी सफलता है। ज़िला पंचायत में कांग्रेस को 1000 सीट में सिर्फ 169 सीट मिली और तालुका पंचायत में 231 सीट में से BJP ने 196 जीते और कांग्रेस ने सिर्फ 18 सीट जीती।

संसद में सीएम योगी ने पूछा, हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है?

आगे जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में पिछले सप्ताह 6 नगर निगम के चुनाव सम्पन्न हुए। भाजपा को सभी 6 पर जीत मिली। कल 31 ज़िला पंचायतों के नतीजे आए। 2015 के चुनावों में कांग्रेस 22 और बीजेपी केवल 9 पर थी इसबार बीजेपी सभी 31 जिला पंचायत जीती है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + ten =