कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत

google

कर्नाटक में हुए विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। यहाँ की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 12 सीटों पर कब्ज़ा जमाया है जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीटों पर जीत मिली है। निर्दलीय प्रत्याशी को 1 सीट मिल पायी है और जेडीएस अपना खता तक नहीं खोल पायी है।

भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही यह बड़ी जीत हासिल हुई है। अब जीते हुए 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाऊंगा। वहीँ कांग्रेस के बुरी तरह से हारने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।

यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव, यहाँ पढ़े हर एक पल की अपडेट

भारतीय जनता पार्टी की इस जीत के साथ विधानसभा की 222 सीटों में से 117 सीटें हो गई है और उसने बहुमत के आंकड़े से 5 अधिक सीटें अर्जित कर ली हैं जबकि कांग्रेस के पास केवल 68 तथा जेडीएस के पास 34 ही सीटें हैं।

About Author