सिद्धार्थनगर :। जिले के डुमरियागंज में गोरखपुर प्रांत के बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता की, इस पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक राघवेंद्र सिंह समेत बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद रहे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, ”बिहार के चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, बिहार में सरकार बनाने के लिए गोरखपुर क्षेत्र के सभी विधायक सांसद व पदाधिकारी प्रचार में लगे रहे।
उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों तक उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम था गुंडा माफिया खुले गाड़ियों में असलहे के साथ घूम रहे थे। 2017 में जब से योगी सरकार आई है सभी गुंडा माफियाओं के हौसले पश्चिम उत्तरप्रदेश में 2022 ही नहीं बल्कि 25 सालों तक बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी।
रिपोर्ट:-कृपा शंकर भट्ट…