उत्तराखंड: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा डिफेंस बज़ट 1 लाख 47 हज़ार करोड़ से बढ़कर हुआ..

Ex-Servicemen Dialogue and Honor Program

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा उत्तराखंड पहुंचे, रायवाला में वे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला।

सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता ही है, परन्तु कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम पड़ेगा, शब्दों में उसको बयान करना तो और भी कम पड़ेगा।

बहुत से लोग कहते थे कि डिफेंस की चिंता करनी चाहिए परन्तु डिफेंस के बज़ट के बारे में किसी ने सोचा था क्या? 2011-12 में डिफेंस का बज़ट 1 लाख 47 हज़ार करोड़ था। आज भारत का डिफेंस बज़ट 4 लाख 78 हज़ार करोड़ रुपए है। PM मोदी ने डिफेंस को प्राथमिकता दी।

7 सालों में भारतीय सेना की ताकत 7 गुनी बढ़ी

मालूम हो पिछले 7 सालों में भारतीय सेना की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ी है। Rafale, एस्ट्रा मिसाइल, spice – 2000 बम , S-400 मिसाइल, अपाचे, कमोव आदि आधुनिक विमान व मिसाइल और हैलीकॉप्टर को भारतीय सेना में शामिल किया गया है। जो की भारतीय सेना को बाहुबली बनाते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + 18 =