बीजेपी सांसद: चीन 80 के दशक से कब्ज़ा करके है बैठा, मिलिट्री बेस, गांव और बनाये…

Indo-china border dispute
image source - google

भारत और चीन का सीमा विवाद आज का नहीं बल्कि दशकों से चला आ रहा है। इसी पर अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर सवाल उठायें है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि चीन 80 के दशक से जमीन पर कब्ज़ा करके बैठा है, आर्मी इंटेलिजेंस ने उस समय की भारत सरकार को रिपोर्ट जरूर दी होगी। उस समय कांग्रेस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? चीन ने अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ गांव ही नहीं है बल्कि वहां पर मिलिट्री बेस, हाइड्रो पावर, गांव भी बनाए हैं।

अगर हम इसका कोई हल नहीं निकालते है तो वे और भी चीजें बनाते जाएंगे। भारत सरकार चीन की सरकार के साथ चर्चा करे और मेक मैकमोहन लाइन के आधार पर हम सीमा-निर्धारण करें और एग्रीमेंट करें।

26 जनवरी को क्या एक तरफ टैंक और दूसरी तरफ होंगे ट्रैक्टर?

चीन की शुरुआत से आदत रही है कि वो अपने पड़ोसी देशों कि जमीन हथियाने का प्रयास किया करता है। इसी वजह से उसके रिश्ते पडोसी देशों के साथ अच्छे नहीं है खासकर भारत के साथ। भारत का जो सख्त रवैया आज है अगर यही 80 के दशक में होता तो चीन चरत की सीमा में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं कर पाता।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × four =