राहुल गाँधी के तंज कसने पर कमलेश पासवान ने दिया करारा जवाब

Kamlesh-Paswan
source - google

लोकसभा में बुधवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने के दौरान कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने यूपी बीजेपी सांसद कमलेश पासवान की दलितों की आवाज उठाने को लेकर तारीफ की। इन सबमें राहुल ने पासवान पर तंज भी कसा कहा वह गलत पार्टी में हैं। राहुल के इस तंज पर कमलेश पासवान ने पलटवार किया और उन्हें कहा की कांग्रेस की नीति अंग्रेजों की फूट डालो राज करो वाली है।

राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान की ओर इशारा करते हुए कहा,’आज मेरे दलित सहयोगी बोले, पासवान जी, मैंने उन्हें देखा। वह दलितों का इतिहास जानते हैं। वह जानते हैं कि दलितों को 3 हजार साल तक किसने दबाया। वह संकोच के साथ बोल रहे हैं। मुझे उनपर गर्व है। लेकिन वह गलत पार्टी में हैं।’

समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

अपने नाम का जिक्र किए जाने पर कमलेश पासवान खड़े हो गए और राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा,’राहुल भाई ने अपने भाषण में मेरा नाम लिया, दलित कहकर मुझे, कहा कि मैं गलत पार्टी में हूं। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि आपकी, आपकी दादी और पिता, कांग्रेस की नीति रही है फूट डालो राज करो। पूरे देश की जनता समझ गई है, इसलिए यह हाल हो गया है कि मेरे जैसे एक छोटे से सांसद कहां बांसगांव कहां राहुल गांधी कमलेश पासवान की बात कर रहे हैं।’

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 10 =