संबित पात्रा ने दिल्ली सीएम से कहा याद रखें वैक्सीन कोई मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली गोली नहीं

bjp attack on gandhi family

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं से कहा कि याद रखें यह वैक्सीन है मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली कोई गोली नहीं।

अरविंद केजरीवाल और कुछ नेता जो रोज सवाल पूछ रहे हैं याद रखें कि ये वैक्सीन है काउंटर पर मिलने वाली कोई साधारण पैरासिटामॉल की गोली नहीं है कि आप गए उठाया और भारत लेकर चले आए। केंद्र सरकार ने भारत के अंदर वैक्सीन आए इसके लिए कानूनों को अप्रैल में आसान बनाया।

भारत बायोटेक का सिर्फ एक प्लांट था लेकिन आज भारत बायोटेक का 4 प्लांट है क्योंकि भारत सरकार ने वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए काम किया है। PSUs को भी उत्पादन बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है और वे भी कोवैक्सीन के उत्पादन में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

SeHat OPD पोर्टल को रक्षा मंत्री ने किया लॉन्च, जानें लोगों की कैसे आएगा काम

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,85,805 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,26,95,874 हो गया है। लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं जिसकी वजह से वैक्सीन की मांग काफी बढ़ गई है। वैक्सीन निर्माता कंपनियां समय पर ऑर्डर को पूरा नहीं कर पा रही हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − one =