चुनावी माहौल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और तमाम बड़े नाम चुनाव प्रचार में घर घर पहुँच कर जनता से भाजपा के लिए अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की तयारी है।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे शाहजहाँपुर पहुँचने के बाद से ही शुरू हो जाएगा। सबसे पहले शाहजहाँपुर बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद एक बजे गाँधी सभागार, टाउन हॉल में मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेशवासियों को ट्वीट कर कही ये बातें
संवाद के बाद दोपहर 2ः20 बजे शाहजहाँपुर सदर बाजार में घर-घर जनसम्पर्क करने पहुंचेंगे। इसके बाद शाम में फरीदपुर विधानसभा के मतदाताओं के साथ संवाद कर शाम 5 बजे के बाद फरीदपुर चुनाव पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।