लखनऊ की कैंट सीट पर घमासान, बीजेपी ने जारी किया नाम

bjp
source - google

लखनऊ से बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। भाजपा में लखनऊ कैंट सीट पर घमासान मचा था उस पर नाम घोषित कर दिया है। भाजपा में शामिल मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का नाम कैंट सीट के लिए लिया जा रहा था।

वहीं रीता बहुगुणा जोशी भी अपने बेटे के लिए कैंट सीट की टिकट की मांग कर रही थी लेकिन भाजपा ने दोनों ही नामों पर पूर्ण विराम सरकार में कानून मंत्री रहे बृजेश पाठक को देकर लगा दिया। इसके साथ ही बाकि सभी लखनऊ सीटों पर नाम की घोषणा कर दी है।

सरोजनीनगर सीट से डॉ राजेश्वर सिंह को टिकट दिया वहीं लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को प्रत्याशी बनाया गया है। लखनऊ मध्य की सीट रजनीश गुप्ता को दी गई और लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट देकर एक मज़बूत किला बनाने की कोशिश की है।

बजट सत्र में साल 2022-23 का प्लान तैयार, कुछ इस तरह का है बजट

बता दें, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा, चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, महोली से शशांक त्रिवेदी और सीतापुर से राकेश राठौर गुरु को प्रत्याशी बनाया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − thirteen =