बिहार चुनाव: BSP सुप्रीमों का तंज, 5 साल सोए और अब ला दी घोषणाओं की बाढ़

bihar election
image source - google

बिहार में चुनाव होने वाले है और इसको लेकर अब राजनीति भी शरू हो गयी है। आज BSP सुप्रीमों मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

मायावती ने कहा की बिहार विधानसभा चुनाव घोषित होते ही केंद्र और बिहार राज्य की योजनाओं की घोषणाएं शुरू हो गईं। 5 साल ये कुंभकर्ण की नींद सोते रहे पर जैसे ही चुनाव आये इन्होंने घोषणाओं की बाढ़ ला दी। एक तो कुदरती बाढ़ वहां आ रखी थी और ऊपर से घोषणाओं की बाढ़ भी लग गई।

BSP सुप्रीमों मायावती ने आगे कहा ‘बिहार की जनता को “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सुखद ऐतिहासिक परिवर्तन की जरूरत है। जिसके मद्देनजर BSP ने उपेंद्र जी की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन किया है। अगर बिहार की जनता का आशीर्वाद इस गठबंधन को मिलता है तो उपेंद्र कुशवाहा जी ही CM बनेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + 15 =