नीतीश सरकार द्वारा मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाने पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Bihar Education Minister
image source - google

बिहार में नीतीश कुमार द्वारा मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने पर सवाल खड़ा हो गया हैं। आरजेडी ने इस फैसले को गलत बताया है और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप

दरअसल मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप है। 2012 में सुशील कुमार मोदी ने खुद इसके सबूत तत्कालीन राज्यपाल राम नाथ कोविंद को दिए थे। इसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए और मेवालाल चौधरी उस में दोषी पाए गए। हालांकि इन पर कार्यवाही बहुत देर में हुई और 2017 में निगरानी विभाग ने एफ आई आर दर्ज की। लेकिन अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है।

इसी को लेकर आरजेडी ने जेडीयू को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में IPC 409,420,467, 468,471 और 120B के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का ईनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?

इसके साथ ही मेवालाल चौधरी का RJD ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − three =