अपराधिक घटनाओं पर बिहार के डीजीपी का बड़ा बयान

google

बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय ने अपराधिक घटनाओं को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया द्वारा पूछा गया कि “पुलिस ने बयान दिया था कि इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद आज अपराधियों में पुलिस का खौफ है इसके बावजूद आज इतनी बड़ी घटना हुई है इस पर क्या प्रतिक्रिया है?”।

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने इस सवाल पर पत्रकारों से कहा कि “या तो आप नई नई पत्रकारिता सीख रहे है या आपको सलीका नहीं है कि क्या सवाल करना चाहिए। कौन ऐसा आदमी है जो यह दावा कर सकता है कि अब जीवन में कभी अपराध नहीं होगा, सूबे में अपराध नहीं होगा? यह तो चूहे और बिल्ली के खेल की तरह है। अपराध होता है और होता रहेगा, पुलिस का काम है उसको रोकने की कोशिश करना और नहीं रोक सकते तो उसको डिटेक्ट करना”।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले उत्तराखंड के डीजीपी

डीजीपी ने साथ ही कहा कि “अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है। जब तक जनता नहीं जागेगी और अपराधियों के विरुद्ध एक माहौल नहीं बनेगा, जाति के नाम पर अपराधी का समर्थन करते हो, मज़हब के नाम पर अपराधी का समर्थन करते हो, दल के नाम पर अपराधी का समर्थन करते हो, अपराधी को हीरो बनाते हो, उसकी पूजा करते हो, उसका स्वागत करते हो और माला पहनाते हो फिर अपराध रोकने की बात करते हो”। उन्होंने आगे कहा कि “अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है। समाज के सारे लोगों को जागना होगा, उठना होगा, अपराध की संस्कृति के खिलाफ रगड़ना होगा। तभी समाज में अपराध पूरी तरह से नियंत्रित होगा”।

About Author