बंगाल वरियर्स ने जीता प्रो कबड्डी लीग-7 का खिताब

  • प्रो कबड्डी लीग-7 का फाइनल मुकाबले में बंगाल वरियर्स ने 39-34 से दिल्ली दबंग को हराया
  • बंगाल की जीत के हीरो नबी बख्श रहे जिन्होंने फाइनल मुकाबले में लगाया सुपर 10

प्रो कबड्डी लीग-7 का फाइनल मुकाबला बंगाल वरियर्स ने जीत लिया है और पहली बार चैम्पियन बन गया है। प्रो कबड्डी का मुकाबला दिल्ली दबंग तथा बंगाल वरियर्स के बीच खेला गया। बंगाल की जीत के हीरो नबी बख्श रहे जिन्होंने सुपर 10 लगाया। अहमदाबाद के ट्रांसटेडियो के एका एरेना में हुए मुकाबले में बंगाल वरियर्स ने 39-34 से दिल्ली दबंग को हरा दिया।

प्रो कबड्डी का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमे दिल्ली ने पहले 5 मिनट में 7-2 की बढ़त हासिल किया था और अगले ही मिनट में बंगाल वरियर्स को आउट कर के 11-3 की बढ़त बना ली। इसकी बाद अगले 10 मिनट में बंगाल ने वापसी किया और दिल्ली को आउट करके 14-15 के स्कोर पर ले आया फिर 18 मिनट में 16-16 की बराबरी पर आ गया। पहले हाफ में स्कोर 17-17 से बराबर रहा जिसमे दिल्ली के नवीन कुमार ने 6 और बंगाल के नबी बख्श ने 7 अंक लिया। इसमें दिल्ली के मेराज शेख ने 350 रेड प्वांट्स पूरे किया।

पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, 2017 की हार का लिया बदला

दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट में स्कोर 19-19 से बराबर रहा। इसके बाद बंगाल ने दिल्ली को आउट करके स्कोर 25-21 कर दिया। यहाँ तक दिल्ली के नवीन ने अपना लगातार 21वां और और कुल 22वां सुपर 10 लगाया। मैच के 8 मिनट पहले तक बंगाल ने 34-24 की अहम् बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद बंगाल ने मैच ख़त्म होने तक अपनी बढ़त बनाए रखा और दिल्ली को हराकर पहली बार चैम्पियन बन गया।

About Author