नामांकन प्रक्रिया से पहले बैठक में जारी किये गए निर्देश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया एवं निर्वाचन हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के मद्देनजर ज़िला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस आयुक्त द्वारा महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।

27 जनवरी से 3 फरवरी तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के साथ 6 स्थानों पर बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, CCTV कैमरों के द्वारा की जाएगी निगरानी।

चुनाव के प्रति विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, लोगों को किया जागरूक

आपको बता दें, अवैध शराब के विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से टीमे बनाई गई हैं जिससे संवेदनशील क्षेत्र की दुकानों की सघन चेकिंग कराई जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here