BCA का फुल फॉर्म क्या है | BCA कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शंस क्या हैं

bca full form

BCA का फुल फॉर्म bachelor of computer application होता है। जो एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, और ये बीसीए का कोर्स 3 साल का होता है। BCA कंप्यूटर डिग्री करने के लिए कैंडिडेट्स को 12th पास करना होता है उसके बाद आप यह कोर्स कर सकते है कुछ कॉलेज इस कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन लेते है और कुछ एंट्रेंस एग्जाम लेते है। तो अगर आप कंप्यूटर के एरिया में जॉब करना चाहते है तो आपके लिए ये कोर्स अच्छा साबित हो सकता है। BCA कोर्स करने के बाद आप वेब डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, नेटवर्क प्रशासन, डेटाबेस प्रशासन इत्यादि जैसी Post पर काम कर सकते है। BCA को पूरा करने के बाद आप High Degree जैसे के MCA या फिर MBA भी कर सकते है और इसके बाद आप बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब के लिए Apply कर सकते है। BCA के course को पूरा करने के बाद आप के पास कई अच्छी opportunities आ जाती है। जिसके आधार पर आप सालाना 1- 2 lakh रुपये package पा सकते है और अपना future अच्छा बना सकते है।

BBA full form kya hai | BBA course career option and job option

BCA में Career Option

  • Accounting Department
  • Banking Sector
  • Stock Markets
  • Marketing Sector
  • E-Commerce
  • Insurance
  • Systems Management Companies

 BCA के बाद जॉब प्रोफाइल-

  • Computer Scientist
  • Computer Programmer
  • Teacher & lecturer
  • Chief Information Officer
  • Database Administrator
  • Computer Systems Analyst
  • Independent Consultant
  • Systems AdministratorSoftware Developer
  • Software Publisher
  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Business Consultant
  • Information Systems Manager
  • Computer Presentation Specialist
  • Computer Support Service Specialist

Top 10 Colleges for BCA in India

यदि आप BCA का कोर्स करना चाहते है तो आप इंडिया के सबसे बेस्ट कॉलेज मे एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते है जिसका नाम आप निचे दिए हुआ टेबल में देख सकते है।

  1. Christ University Bangalore
  2. SRM University Chennai
  3. Institute of Management Studies Noida
  4. Madras Christian College Chennai
  5. Symbiosis Institute of Computer Studies & Research Pune
  6. Birla Institute of Technology Ranchi
  7. Presidency College Bangalore
  8. University College-Kurukshetra Kurukshetra
  9. Stella Maris College Chennai
  10. Xavier Institute of Computer Application Ahmedabad

BCA करने के फायदे

जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा होता है, इसलिए अगर आप BCA कर लेते हैं तो आपको जॉब्स मिलने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है।

और आपको एप्लीकेशन बनाने से सम्बंधित बहुत सारे इनफार्मेशन दिया जाता है जो आगे आपको अपना करियर बनाने में बहुत हेल्प करता है। इसलिए आप BCA करने के बाद आप खुद से अच्छा एप्लीकेशन बना सकते हैं।

इसमें आपको वेबसाइट डिज़ाइन करने के बारे में भी बताया जाता है, यदि आप इसमें अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आप खुद से अपना बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं। 

आज के डेट में पूरे वर्ल्ड कंप्यूटर पर बेस्ड है, अगर आप भी बसा कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर के एरिया में अच्छा जॉब्स भी मिल सकता है। जब की BCA करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी आप बन सकते हैं और बहुत सारे पैसे earn कर सकते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 5 =