कुछ समय पहले भारत सरकार ने कई चीनी एप्लीकेशन को बैन कर दिया था। जिनमें PUBG का भी नाम शामिल था। इसके बाद भारत में FAUG मोबाइल गेम लॉन्च हुआ लेकिन युवाओं के बीच कुछ खास जगह नहीं बना सका। अब खबर है कि अब पबजी बनाने वाली कंपनी KFARTON भारत में battleground mobile India launch करने जा रही है।
कंपनी का इन चीजों पर विशेष ध्यान
PUBG मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी KFARTON भारत के लिए बैटल मोबाइल ग्राउंड इंडिया लॉन्च कर रही है। इसमें कंपनी प्लेयर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का विशेष ध्यान देगी।
लेकिन जिन गेमलवर्स की आयु 18 साल से कम है उनको गेम खेलने से पहले पेरेंट्स का मोबाइल नंबर देना होगा। ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि पिछली बार पबजी मोबाइल पर सवाल उठे थे। जिसे कंपनी ने इस बार ध्यान रखते हुए गेम लॉन्च करने का इरादा जाहिर किया है।
भूटान के जरिए भारत को घेरने के लिए चीन ने चली ये चाल
PUBG और इस गेम के बीच FAUG की क्या होगी जगह
PUBG मोबाइल गेम बैन होने के बाद भारतीय गेम बनाने वाली कंपनी nCore ने FAUG मोबाइल गेम को लॉन्च करने का फैसला किया था। इसे लांच हुए काफी समय हो चुका है लेकिन अभी तक इसमें WEAPONS उपयोग करने का ऑप्शन नहीं आया है जिसकी वजह से युवाओं की रुचि FAUG में धीरे-धीरे कम हो गई। यदि ऐसा ही रहा तो FAUG मोबाइल गेम PUBG और बैटलग्राउंड इंडिया के बीच अपनी जगह बनाने में नाकाम हो सकता है।