वर्ल्ड एजुकेशन में शामिल हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी

google

लेक्ट्स टेक्नोमेडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित 15वें वर्ल्ड एजुकेशन समिट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी में शामिल हुए। इस आयोजन में दुनिया भर में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारोंऔर नए प्रयोगों कई नई तकनीकों, स्मार्ट क्लास,वर्चुअल क्लास,ई लाइब्रेरी,ई कन्टेन्ट, एजुकेशन थ्रू गेमिंग एंड एडुकेशन थ्रू स्मार्ट फोन्स आदि को लेकर चर्चा हुई।

इस अवसर पर फ्रांस दूतावास के फिलिप गलियन,राजस्थान की उच्चशिक्षा सचिव सुचि शर्मा,मणिपुर की शिक्षा सचिव,तेलंगाना के एडुकेशन कमिश्नर उमर जलील,उत्तर प्रदेश उद्योग बन्धु के सचिव राकेश शर्मा,इलेक्ट्स टेक्नोमेडिया के संस्थापक और सीईओ डॉ रवि गुप्ता,नेशन हेड चंदन,और अर्पित गुप्ता सहित देश के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रबंधक, प्रिंसिपल उपस्थित रहे। तथा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां, एनजीओ और शिक्षा में अपना सीएसआर फण्ड खर्च करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल हुए।

About Author