ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी के बारे में ऐसा क्या लिखा कि मच गया बवाल

barak obama book
image source - google

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब लिखी है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया है। इसमें उन्होंने राहुल के बारे में कुछ ऐसा लिखा है कि अब उस पर बवाल मचा हुआ है और सोशल मीडिया पर #माफी मांग ओबामा ट्रेंड कर रहा है।

बराक ओबामा द्वारा लिखी गई किताब का नाम ‘ए प्रमिस्ड लैंड’ है। इस संस्करण की समीक्षा न्यूयॉर्क टाइम्स ने की है। इसमें दुनियाभर के नेताओं और अन्य कई विषयों के बारे में बराक ओबामा ने लिखा है।

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बुक में राहुल गांधी के बारे में लिखा है कि राहुल गांधी में एक तरह की नर्वसनेस और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई की हो लेकिन कहीं ना कहीं उस विषय पर मास्टरी करने का उसमें दिलचस्पी या जुनून ना हो।

राहुल गांधी के अलावा इस बुक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया गया है। लेकिन इनके बारे में बुक में क्या लिखा गया है इसके अभी जानकारी नहीं है। आपको बता दें ‘ए प्रमिस्ड लैंड’ 768 पन्नों का संस्करण है और यह 17 नवंबर 2020 को बाजार में आने वाली है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × five =