बदायूँ। यूपी के बदायूं जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहाँ दो मोटर साईकिल सवार आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सांडी के पास म्याऊँ से डहरपुर रोड पर 2 बाइकें आमने सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक चलाने वालों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य साथी घायल हो गए। उसावां थाना क्षेत्र के गांव सांडी के निवासी राम भजन पुत्र श्रीराम अपनी मोटरसाइकिल से म्याऊँ बाजार करने जा रहे थे तभी सामने से बाजार करके आ रहे अनार सिंह पुत्र राम नाथ ग्राम जालिम नगला थाना हजरतपुर की बाइक से आमने जबरदस्त भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी तेज तेज हुई कि दोनों बाइक ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देखकर सैकडों ग्रामीण मौके पर पहुँच गए ग्रामीणों ने तुरंत घंटना की जानकारी म्याऊँ चौकी इंचार्ज रणजीत बहादुर सिंह को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल तीन लोगों जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट- नियांजी खान