एलडीए में बाबुओं ने किया अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

biggest scam
google
  • 1000 को बढ़ाकर दिखा दिया 100000 और 500 को दिखाया 50000
  • दस्तावेज़ों पर फ़र्ज़ी दस्तखत कर के कर दिया ज़मीनों का आवंटन
  • 417 फाइलें गायब, अब तक मिल पायी हैं 177 फाइलें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में सीबीआई ने फर्जी भूखंड आवंटन की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। एलडीए के इस सबसे बड़े घोटाले में अधिकारियों के बजाए बाबुओं ने दस्तावेज़ों पर फ़र्ज़ी दस्तखत कर के ज़मीनों का आवंटन कर दिया। इसके अलावा इन बाबुओ ने जहां पर 1000 था उसे जीरो बढ़ाकर 100000 दिखा दिया और जहाँ पर 500 था उसको 50000 दिखा डाला।

होम्योपैथिक में हुआ 3 करोड़ से अधिक वेतन का घोटाला

लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुए इस पूरे मामले को अपर मुख्य सचिव ने संज्ञान में लिया और लखनऊ विकास प्राधिकरण से एक हफ्ते के भीतर इसका जवाब देने के लिए कहा है। एलडीए के बाबुओं ने फर्जी आवंटन की जांच के बाद सभी 417 फाइलें गायब कर दी हैं। इनमे से अब तक 177 फाइलें मिल पायी हैं लेकिन बाकी फाइलों का कुछ पता नहीं चल रहा है। बाबुओं तथा अधिकारियों की मिलीभगत से सभी फाइलों को गायब किया गया है।

About Author