महंत नृत्य गोपाल दास 28 साल बाद रामलाल के दर्शन कर हुए भाव विभोर

mahant nritya gopal das
image source - google

अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य आज से शुरू हो रहा है और आज लगभग 28 साल बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने रामलला के आज सोमवार को दर्शन करते हुए भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए हम सब आए हैं। आज बहुत पवित्र दिन है। क्योंकि आज से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है और इसके लिए मशीनें भी आना प्रारंभ हो गई है।

कुछ दिनों पहले निकली थी देवी-देवताओं की मूर्तियां

21 मई को राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण के कार्य के दौरान खुदाई में 6 सैंड स्टोन, 7 ब्लैक टच स्टोन, देवी-देवताओं की मूर्तियां, अमलक कलश, पुष्प, 5 फीट का शिवलिंग प्राप्त हुआ था। उस समय कार्य में 3 जेसीबी, एक क्रेन, दो ट्रैक्टर और 10 मजदूर लगे हुए थे। बता दें यह कार्य प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए किया जा रहा था। इसलिए कार्य में ज्यादा मजदूरों को नहीं लगाया गया।

इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि “11 मई से श्री राम जन्मभूमि परिसर में भूमि के समतलीकरण और गैंगवे हटाने का कार्य प्रशासन की अनुमति के पश्चात शुरू किया गया था और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।” अब आज से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × two =