राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का बेटी बचाओ-योगी जगाओ के नारे के साथ जागरूकता अभियान शुरू

National Disabled Party's
Kanpur

कानपुर :। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने काशीराम कालोनी कपली से बेटी बचाओ-योगी जगाओ के नारे के साथ जागरूकता अभियान शुरू किया। जागरूकता रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में सामान्य बहन बेटियों के साथ साथ विकलांग बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं है।

सरकार महिला उत्पीड़न की घटनाये नहीं रोक पा रही है, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी महिला उत्पीड़न के विरोध में 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी, उन्होंने कहा की बेटियाँ हिन्दू हो, मुसलमान हो, ऊंची जाति की हों या छोटी जाति की हों बेटियां सिर्फ बेटियाँ होती हैं। योगी जी केवल धार्मिक उन्माद, जातिवाद, धर्मवाद, मंदिर-मस्जिद इसी में उनका पुरा कार्यकाल खत्म होता जा रहा है लेकिन बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश की जनता ने जो उम्मीद की थी जिसमे उत्तर प्रदेश में एक योगी संत गद्दी पर बैठ रहे हैं सबसे पहले बेटियाँ सुरक्षित होंगी लेकिन उनको बेटियों से ज्यादा गाय की चिन्ता है उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है।

वहीं वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाज में जागरूकता अभियान चलाकर ही बहन बेटियों को उत्पीड़न व शोषण से मुक्त कराया जा सकता है। जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की आज से जागरूकता अभियान की शुरूआत हुयी है जिले में हर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + six =