अटल सुरंग (Atal Tunnel in Hindi): दुनिया की सबसे लंबी टनल बनकर तैयार अब फर्राटा भर सकेगे सेना के वाहन

Atal tunnel in hindi
Image source - Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 oct 2020 को ATAL Tunnel (अटल सुरंग) का उद्घाटन किया। यह अटल टनल हिमाचल प्रदेश के Rohtang में है इस सुरंग की लम्बाई 9.02 km है।हिमालय के पहाड़ को काटकर इस टनल का निर्माण ककिया गया है | अटल सुरंग समुद्रतल से 3,060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस सुरंग के बन जाने से मनाली और लेह की दूरी 46 km कम हो जाएगी इससे यात्रा करने में चार से पांच घंटे की बचत होगी, अटल टनल के रास्ते लद्दाख में तैनात सैनिकों से सालभर संपर्क बना रहेगा। पहले बर्फ बारी होनी के कारण सैनिकों से संपर्क टूट जाता था इस लिए आपात परिस्थितियों के लिए ये सुरंग सबसे कारगर साबित होगी।

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रखीं गई Atal Tunnel (Hindi) की नींव 

पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 26 मई 2002 प्रस्ताव रखा गया किन्तु इसकी आधारशिला कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने रखीं। दिसंबर 2019 में मोदी सरकार द्वारा Rohtang सुरंग का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में अटल सुरंग (अटल टनल) रखा गया। इस सुरंग पूरा काम BRO (Border Road Organization) ने किया है और इस टनल का निर्माण में Turkey की कम्पनी Savronik और Seimens ने अपना योगदान दिया है।

जम्मू कश्मीर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊँचा ब्रिज, भूकंप व बम का भी नहीं होगा असर

अटल सुरंग के निर्माण में 10 वर्ष का समय लग गया। इस अटल टनल को ऊंचाई से देखने पर यह घोड़े की नाल की तरह दिखाई पड़ता है। यह टनल पूरी तरह से डबल लेन है और इसे बनाने में कुल 3300 करोड़ की खर्च आयी। इस टनल को इस तरह से बनाया गया है की इससे रोज लगभग 3,000 कारें और 1,500 ट्रकें आ जा सकती हैं । गाड़ियां इस टनल में 80 किमी प्रति घण्टे के हिसाब से फर्राटा भर सकती हैं।

atal tunnel map in hindi
Image Source – Sarkaritel.com

तकनीकी खूबियों से लैस है अटल टनल (Atal Tunnel in hindi)

• अटल टनल का निर्माण पीर पंजाल की पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है
• अटल टनल का निर्माण -24 डिग्री में किया गया
• अटल टनल के निर्मित हो जाने से मनाली और लेह के बीच दूरी 42 km कम हो गई
• अटल टनल में हर 500 मीटर की दुरी पर exit gate बनाए गए है
• अटल टनल में हर 60 मीटर पर एक अग्नि शामक लगाए गए है और हर 150 मीटर पर टेलीफोन लगाए गए है
• अटल टनल में हर 250 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है
• इस टनल का निर्माण PCC WALL से किया गया है
• इस टनल की OVER ALL hight 8.9 meters है
• इस टनल की दोनों लेन की चौड़ाई 8.5 meters है

About Author