अयोध्या में उद्धव ठाकरे का विरोध करने वालों को किया गया नज़रबंद

People opposing Uddhav Thackeray arrested
google

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए दौरे पर आये हुए है जिसका संत महंत तथा हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने विरोध किया। विरोध करने वाले सभी संत महंत तथा हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को नज़रबंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यह कदम उद्धव ठाकरे के दौरे को ध्यान में रखते हुए लिया है। हिन्दू महासभा ने विरोध करने के लिए काला झंडा दिखाने की घोषणा किया था।

रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे

इनको किया गया है नज़रबंद

  • हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश धर को शनिवार के दिन उनके आवास ककहरी बाजार में नज़रबंद कर दिया गया है और वहां पर पुलिस बाल तैनात है।
  • हिन्दू महासभा के महंत परशुराम दास को भी नज़रबंद कर दिया गया है।
  • तपस्वी छावनी के संत परमहंस को उनके आश्रम में नज़रबंद किया गया है।
  • हनुमानगाढ़ी के महंत राजू दास को भी नज़रबंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के चलते ये कार्यक्रम हुए रद्द

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन पूरे हुए हैं जिसकी वजह से यह दौरा किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे यहाँ पर रामलला के सामने माथा टेकेंगे तथा हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे। उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम में सरयू आरती करना तथा एक जनसभा का आयोजन भी होना था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन दोनों कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत कार्यक्रम के चलते उद्धव ठाकरे के साथ अयोध्या में ही हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से दूर रहने के लिए कहा था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × five =