हर सप्ताह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा आरोग्य मेला

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला लगाने का निर्णय लिया है और इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिया है। यह आरोग्य मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष मिलकर लगाएंगे। इस मेले में 108 तथा 102 एम्बुलेंस गाड़िया भी मौजूद रहेंगी। इस आरोग्य मेला में आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डन कार्ड का भी कैम्प लगाया जाएगा।

आरोग्य मेला में आने वाले डाक्टर कार्ययोजना बनाकर संक्रमण रोगों को रोकने का काम करेंगे। आरोग्य मेला का नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कामों को लेकर समीक्षा किया और बताया कि इस मेले में आयुष्मान भारत योजना, संक्रामक रोगों और स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाने के लिए हुई समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाने को कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड व अन्य जीवन रक्षक उपकरण की कमी न हो और उनको सही रखा जाए और यदि कोई भी गड़बड़ी होगी तो अफसरों को इसका जवाब देना होगा।

About Author