जेम पोर्टल पर खुली बिड से कम्बल क्रय को मिली मंज़ूरी

google

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने बताया है कि ऊनी कम्बल की खरीद में आ रही दिक्कत को ख़त्म करने के लिए जेम पोर्टल पर खुली बिड से कम्बल क्रय को मंज़ूरी प्रदान कर दी गई है। यह छूट राजस्व विभाग की अपील पर दी गई है साथ ही क्रय नीति में आवश्यक संशोधन भी किया गया है।

google

नवनीत सहगल ने बताया कि कम्बल की आपूर्ति के लिए आपूर्तिकर्ताओं को जेम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। क्रेता विभाग इन संस्थाओं को चिन्हित कर कम्बल की खरीद सुनिश्चित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केवल ऊनी कम्बल की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर खुली बिड श्रेड़ी में निविदा आमंत्रित की जाएगी। निर्धारित शर्तों के अनुसार संस्था का चयन होगा। उन्होंने बताया कि कम्बल क्रय में मानक एवं गुड़वत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

MSMI इकाइयों को पुनर्गठित करने के लिए डॉ. सहगल ने किया बैठक

प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने आगे बताया कि प्रदेश के औधोगिक एवं आर्थिक विकास में लघु व कुटीर इकाइयों के महत्व तथा बुनकरों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शासनादेश जारी किया गया है। इसकी अवधि ३१ मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है। अन्य सभी शर्तें पूर्व की भांति लागू रहेंगी।

About Author