अमित शाह ने NRC को लेकर राहुल गाँधी पर साधा निशाना

amit shah nrc
image source - google

झारखण्ड में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की देश से घुसपैठियों को निकालना चाहिए की नहीं निकालना चाहिए? रैली में उपस्थित हज़ारो लोगों ने हाँ कहा। जिसके बाद अमित शाह ने कहा लेकिन राहुल बाबा पूछते है NRC क्यों ला रहे हो,कहाँ जायेंगे, क्या खाएंगे, क्या पिएंगे। क्यों भाई आपके चचेरे भाई लगते है क्या? राहुल बाबा (गाँधी) को जो बोलना है बोलने दो। मै आपको बताने आया हूँ की 2024 से पहले देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम BJP सरकार करने वाली है।’

गृहमंत्री ने कांग्रेस व कपिल सिब्बल पर साधा निशाना

इससे पहले इसी रैली में गृहमंत्री ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। अमित शाह ने कहा की कांग्रेस पार्टी कहती है केस जल्दी चलाने की जरुरत नहीं। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था की केस चलाने की जरुरत नहीं,जल्दबाजी न करे पर बीजेपी ने आग्रह किया केस जल्द चलना चाहिए और कोर्ट का फैसला आ गया। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। बता दें आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी NRC को लेकर कहा था की इसको पूरे देश में लागू किया जायेगा और जो भारत का मूल निवासी होगा उसे नागरिकता दी जाएगी। जो घुसपैठियें है उनको भारत का नागरिक नहीं माना जायेगा।

About Author