अमेठी :लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

amethi crime news
amethi crime news

अमेठी।राखी बांध कर वापस आ रही बहन लक्ष्मी सिंह पत्नी रणविजय सिंह के साथ 3 लुटेरों ने बॉडी कोटवा के पास रास्ते में बाइक लगाकर मंगलसूत्र तथा नगदी लूट लिए थे । विजयलक्ष्मी सिंगर पूरे सूबेदार पोस्ट कैमरा अवतार थाना शिवरतनगंज की निवासी थी । जिसकी सूचना थाना मोहनगंज को तत्काल दी गई तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए धरपकड़ शुरू कर दी गई थी जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस कार्यालय गौरीगंज में करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस लूट कांड में शामिल सभी तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया इनके पास से एक अदद तमंचा, दो अदद कारतूस 315 बोर, दो अदद चाकू तथा लूट के ₹2000 के साथ घटना में प्रयुक्त की गई एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।

amethi crime news
amethi crime news

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि हमारे खाना मोहनगंज पर एक एफ आई आर पंजीकृत हुई थी जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 325/20 धारा 394, 506,323 पंजीकृत हुआ था ।जिसमें वादिनी ने अंकित कराया था कि जब वह रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर लौट रही थी तब उसके पति भी उसके साथ थे तभी कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल लगाकर तमंचा दिखाकर मारपीट की और उसके मंगलसूत्र तथा ₹2000 छीन लिए थे घटना को गंभीरता से लिया गया था जिसमें टीम सक्रिय की गई जिसके परिणाम स्वरूप आज तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए जिसमें अली राजा सनी सिंह और शिव मूर्ति सिंह है यह थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली के निवासी हैं इनके पास से लूटा गया मंगलसूत्र तथा ₹2000 बरामद किए गए हैं इसमें से शिव मूर्ति का अपराधिक इतिहास भी है जिसमें मारपीट एससी एसटी एक्ट इत्यादि शामिल है पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपने जुर्म का इकबाल किया और माल की बरामदगी की गई है। इन सभी गिरफ्तार हुए अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- राहुल शुक्ला अमेठी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − one =