अमेठी : पुलिस ने 502 कछुओं के साथ वन्य जीव तस्करों को किया गिरफ्तार…

Amethi

अमेठी :। जिले से वन्य जीव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है,जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें की पुलिस ने वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से 502 प्रतिबंधित वन्य जीव कछुओं की बरामदगी हुई है। बाजार में इनकी कीमत 6 लाख रुपये की बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना जगदीशपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर कादूनाला मोड़ के पास पिकअप संख्या यूपी 36 टी 4727 में लदे 502 अदद विभिन्न प्रजाति के प्रतिबंधित कछुआ वन्य जीव के साथ अभियुक्त रमेश पुत्र हजारी,निवासी ग्राम गांधीनगर मौजा पालपुर थाना जगदीशपुर को कादू नाला थौरी मोड़ से शाम को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा उसका सहयोगी अभियुक्त विशाल पुत्र सुरेश मौके से फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर में मुकदमा अपराध संख्या 283/20 धारा 9,48ए,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग प्रतिबंधित कछुओं को तालाब,नदी, झील से पकड़कर कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं । वहाँ पर हम लोगों को अच्छी कीमत मिल जाती है, हम लोग 502 कछुआ ले जा रहे थे वहाँ करीब 06 लाख रुपये हम लोगों को मिल जाता । इसलिये हम लोग इसको बेचने के लिये कलकत्ता ले जा रहे थे।

रिपोर्ट:-राहुल शुक्ला…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + one =