अमेरिका में कोरोना का तांडव, कोरोना मरीजों की संख्या ढाई लाख के पास

covid-19
Google

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में कोरोना वायरस इस समय सबसे तेजी से फैला है। अमेरिका में आज शुक्रवार को संक्रमित लोगों की संख्या 245373 हो गई है व अभी तक इससे कुल मौतें 6095 हुई है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 496 से ज्यादा नए मामले आए हैं। इसमें से 369 मामले कैलिफोर्निया के हैं। जॉर्जिया 96, अलाबामा 9, मोंटाना 14 अलास्का के 8 संक्रमित मरीज है।

राष्ट्रपति ट्रंप की आई रिपोर्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अपनी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट दोनों बार नेगेटिव आई है। बता दें ट्रंप में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं थे पर उन्होंने एहतियातन अपनी जांच कराई। उनकी यह रिपोर्ट सैंपल लेने के 15 मिनट बाद आ गई थी। इसमें कंफर्म हुआ कि उनमें कोरोनावायरस लक्षण नहीं है। ट्रंप से जब मास्क को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मास्क ही लगाया जाए, मास्क की जगह स्कार्फ का उपयोग किया जा सकता है। क्योंकि वह काफी मोटा होता है।

6 बड़े शहर में कोरोना ज्यादा असर

बता दे अमेरिका के 6 बड़े शहर न्यूयॉर्क 93053, न्यू जर्सी 25590, कैलिफोर्निया 11207, मिशीगन 10491, लुसियाना 9150, फ्लोरिडा 9008 संक्रमित लोग हैं इनमें सबसे ज्यादा मौतें न्यूयॉर्क में 2538 हुई है। सिर्फ पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कुल 1169 मौतें कोरोनावायरस की वजह से हुई है। अगर इस महामारी से रिकवर करने वालों की बात करें तो अभी तक सिर्फ 10403 लोग पूरी तरह सही होकर अपने घर गए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 4 =