अमेरिका में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार,ट्रंप की पूर्व राष्ट्रपति ने की आलोचना

america coronavirus cases
image source - google

दुनिया में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा बुरा असर अमेरिका पर पड़ा है। अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 1507773 हो गई है और मृतकों की संख्या 90113 पहुंच गई है अभी तक इलाज के बाद 339232 लोगोंं को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा 358099 मरीज है और 28134 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद न्यू जर्सी 146389 संक्रमित व 10260 लोग मरे हैं फिर इलिनॉइस 92457, मैसाचुसेट्स 84933, कैलिफोर्निया 78685, पेंसिलवेनिया 65307, मिशिगन 50504, टैक्सेस 45672, फ्लोरिडा 44811, मैरीलैंड 37968, जॉर्जिया 37212, कनेक्टिकट 36703 और लुसियाना में 34117 कोरोना मरीज है।

कोरोना को लेकर पूर्व राष्ट्रपति का डोनाल्ड ट्रंप पर हमला

अमेरिका में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या और मृतकों की संख्या बढ़ते देख पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप की आलोचना की है। ओबामा ने ट्रंप और उनके अधिकारियों द्वारा महामारी को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर सवाल उठाया है।

इससे पहले भी बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सरकार के द्वारा कोरोनावायरस रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों की आलोचना की थी। ओबामा ने अपने शासनकाल में कार्यरत अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीटिंग करते समय चर्चा की और इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में लोगों से जो बाइडन को चुनने को कहा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × one =