इंदौर में 28 मई तक ये दुकानें बंद, इस तरह मिलेगा रोजमर्रा का सामान

Lockdown Guidelines
Image source - google

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 24 मई तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस बीच 28 मई तक फल-सब्जी, ग्रोसरी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिनके अनुसार इंदौर जिले की समस्त थोक एवं ग्रोसरी दुकाने 28 मई, 2021 तक बंद रहेंगी तथा फल-सब्जियों की बिक्री भी बंद रहेगी। बिग बाजार, बिगबास्केट जैसी होम डिलीवरी एजेंसियों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अनुमति है।

दूध का घर-घर वितरण एवं डेरी से वितरण की अनुमति सुबह 9 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।

ब्लैक फंगस के बाद सामने आए वाइट फंगस के मामले, जाने कितना है खतरनाक

दूध वितरण अगर दूध डेरी से होता है तो दूध डेरी की शटर आधे बंद रहेंगे और दूध बाहर रखकर सामाजिक दूरी बनाकर दूध वितरण किया जाएगा। सुबह 9 बजे दूध वितरण पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six − 3 =