तीव्र शीत लहर के कारण बागपत जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद

school
google

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में जिला विद्यालय निरीक्षक ओम दत्त सिंह ने तीव्र शीत लहर के चलने की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज को शनिवार 21 दिसंबर को बंद करने का एलान किया है। पूरे प्रदेश भर में शीत लहर प्रकोप जारी है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कई स्कूल और कालेज बंद कर दिए गए हैं।

आज शनिवार की सुबह काफी देर तक कोहरा गिरता रहा जिससे ठंडक में और ज़्यादा तेज़ी आयी है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी सर्दी काफी बढ़ गई है। तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया जबकि बागपत के तापमान में 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।

मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय स्कूल सम्मिट का किया उद्घाटन

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी का असर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में दिखाई दे रहा है। सर्दी और कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई जहाज़ का सफर प्रभावित हो रहा है। कई राज्यों में तेज़ सर्दी और कोहरे को देखते हुए 12 तक की कछाओं में छुट्टी कर दी गई है।

About Author