अयोध्या मामले पर दायर हुई सभी पुनर्विचार याचिकाएं ख़ारिज

google

देश की राजधानी दिल्ली से आज एक बड़ी खबर आयी। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई सभी पुनर्विचार याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया गया है। इस मामले पर कुल 18 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की जा चुकी थीं। इन सभी पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ ने ख़ारिज किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के इतिहासिक मामले पर इसी साल 9 नवम्बर को 1 महीने तक सुरक्षित रखने के बाद फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवम्बर को रिटायर हो गए और रिटायरमेंट से पहले उनको यह फैसला सुनाना था। रंजन गोगोई के रिटायर होने के बाद अब शरद अरविन्द बोबडे को सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

AIMPLB की पुनर्विचार याचिका को लेकर शिया वक़्फ़ बोर्ड नाराज़

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने एक मीटिंग किया और पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला लिया था। एआईएमपीएलबी के इस फैसले पर शिया वक़्फ़ बोर्ड ने काफी नाराज़गी ज़ाहिर किया था।

About Author