Akshay Kumar ने Laxmii के अंतिम शूट को किया शेयर और राघव लॉरेंस को दिया धन्यवाद

Akshay Kumar share Laxmii last shoot
Akshay Kumar share Laxmii last shoot

तैयार हो जाईये Akshay Kumar और Kiara Advani की हॉरर कॉमेडी Laxmii आज शाम 7:05 पर Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ हो रही हैं| फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा excited हैं| एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म के रिलीज़ से पहले एक आखिरी वीडियो शेयर किया हैं, जिसमे आप फिल्म का फिनिशिंग टच देख सकते हैं| जिसको खुद फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस द्वारा दिया जा रहा हैं|

अक्षय कुमार लाल साड़ी पहने हुए Laxmii की यात्रा के आखिरी पालो को शेयर करते नज़र आए हैं जिसमे निर्देशक उनके माथे पर टीका लगा रहे हैं और वीडियो में आप देख सकते हैं, पीछे कई सारी महिलाएं हैं शिव जी की एक बड़ी सी मूर्ति के साथ, अक्षय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हैं, “Finishing touches being added by the man himself, my director @offl_lawrence Raghava Lawrence who’s been my constant guide throughout this journey of #Laxmii, Now it’s over to you guys, #LaxmiiStreamingToday from 7.05 pm only on @disneyplushotstarvip

Akshay kumar Laxmii

वहीँ ट्विटर पर डायरेक्टर राघव ने अक्षय, शबीना, कियारा और तुषार के लिए एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा हैं और सभी को धन्यवाद दिया हैं और अक्षय को एक ट्रांस्जेंडर की इतनी अच्छी तरह से भूमिका निभाने के लिए स्पेशल थैंक्स बोला हैं| जिस पर अक्षय ने कैप्शन में लिखा हैं, ”Thank you so much Lawrence Sir, neither making this film nor doing this role was possible without you”

Akshay Kumar- 30 साल के करियर में यह चल्लेंजिंग किरदार

Laxmii Raghava Lawrence की तमिल फिल्म Kanchana का रीमेक हैं और यह अक्षय कुमार की Cape of Good Films, Fox Star Studios और Tusshar Kapoor द्वारा निर्मित फिल्म में Ashwini Kalsekar, Sharad Kelkar, Manu Rishi और Ayesha Raza भी हैं| फिल्म में अक्षय ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया हैं जिस पर भूत चढ़ा हुआ हैं| अक्षय ने कहा था उनके 30 साल के करियर में लक्ष्मी का किरदार अब तक की सबसे मानसिक रूप से गहन भूमिका रही है।

Akshay Kumar ने लाल बिंदी लगा कर डाली तस्वीर- कहा अब आपकी बारी हैं

Raghava Lawrence ने बताया क्यों बनाई यह फिल्म

डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने फिल्म को लेकर कहा कि लक्ष्मी, हॉरर और कॉमेडी के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में भी एक सामाजिक संदेश देती है, और सबसे अच्छी बात हैं यह भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं| उनको धन्यवाद| राघव ने आगे कहा कि कंचना बनाने का विचार तब आया जब कुछ ट्रांसजेंडर लोगों ने उनके द्वारा चलाए गए एक ट्रस्ट से संपर्क किया। जब मैंने उनकी कहानी सुनी, तो उसे बड़े पर्दे पर उतारने के बारे में सोचा| “मैं इस कहानी को सबको बताना चाहता था, पहले कंचना के चरित्र के माध्यम से और अब इस फिल्म में लक्ष्मी के साथ। फिल्म निर्माता राघव का कहना हैं कि ”फिल्म देखने के बाद, दर्शकों को पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं”

Laxmii और Aashram के साथ नवंबर महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्मे और वेब सीरीज

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × three =