किसानो के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को विदा करने की बात कही

Source - Google

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गांधी जयंती के अवसर पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम खादी ग्राम उद्योग भवन पहुंचे जहाँ गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा समय में जो परिस्थितियां है उसमें गांधीवादी होने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अंग्रेज कुछ नहीं कर पाए ,उन्होंने कहा कि एक विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ले ली और हमें संकल्प लेना चाहिए कि इस विचारधारा को गांधी जयंती के अवसर पर खत्म करना है।

किसानों की राजनीति कर चुनाव जीतने की तयारी में कांग्रेस !

किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जो किसान हमें अनाज और कपड़े देता है आज उसको आतंकवादी कहा जा रहा है, देश के नौजवान आने वाले समय में देश को गांधी जी की विचारधारा पर लाने का काम करेंगे। 2022 के चुनाव से पहले भाजपा किसानो के तीनो कानून वापस ले ले और सरकार बनते ही फिर से लागू कर देगी।देश के किसान भाजपा की सरकार की 2022 में बिदाई कर देंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 14 =