रामपुर में अखिलेश ने दी अपने भाई को सीट

विधानसभा उपचुनाव का ऐलान होने के बाद से ही सभी पार्टियां मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को रामपुर सीट से टिकट दिया है। जिसके बाद राजनीति गरमा गई है। सत्ता पक्ष ने सपा पर हमला करते हुए कहा है की सपा परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।

आजम खां की थी यह सीट

आपको बता दें कि जिस सीट पर धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया है यह पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की सुरक्षित सीट थी, पर उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई और इस सीट को आजम खां और उनके परिवार के लिए ही रखा जाता था पर इस बार सपा ने आजम खान की जगह धर्मेंद्र यादव को सीट देने का फैसला किया है।

बसपा ने 27 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

अपनों पर सितम गैरों पर करम

लखनऊ कैंट से मुलायम परिवार की छोटी बहु अर्पणा यादव को टिकट नहीं दिया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्पणा यादव बीजेपी से लखनऊ कैंट सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं रामपुर से सपा ने धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। जिसके बाद यह चर्चा हो रही है कि अर्पणा यादव को परिवार की गुटबंदी के कारण टिकट नहीं दिया गया है।

About Author