देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों किसानों को प्रदर्शन करते हुए 45 दिन हो गए हैं। इस बीच उनकी समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार के साथ उसकी 8 बार बैठक हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जिसके बाद आज एक बार फिर बैठक होनी है।
आज होने वाली वार्ता में किसान MSP पर कानून बनाने और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर जोर देंगे। वहीं सरकार किसानों को उनकी समस्या रखना और बिल में संशोधन करने का प्रस्ताव सामने रख सकती है। यदि ऐसा होता है तो आज होने वाली बैठक में एक बार फिर समाधान नहीं निकलेगा।
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली
सभी किसान संगठनों ने फैसला किया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले दिन ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि है 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर और टैंक एक साथ चलेंगे ट्रैक्टर दो लाइन में चलेंगे और टेंट एक लाइन में।