नई कमिश्नर प्रणाली में तैनात हुए एडिशनल DCP

system
google

उत्तर प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद डीसीपी को तैनात किया गया था। अब इस प्रणाली के तहत एडिशनल डीसीपी को भी तैनात किया गया है। राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दो एडिशनल डीसीपी तैनात किये गए हैं। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर प्रणाली में थाने और सर्किल का भी नया आवंटन किया गया है। इसके अलावा दो नए सर्किल भी बनाए गए हैं।

इन्हे बनाया गया है एडिशनल DCP

  • विकास चंद्र त्रिपाठी एडिशनल डीसीपी पश्चिमी (West)
  • चिरंजीव नाथ सिन्हा एडिशनल डीसीपी सेंट्रल (Centeral)
  • अमित कुमार एडिशनल डीसीपी पूर्वी (East)
  • राजेश श्रीवास्तव एडिशनल डीसीपी उत्तरी (North)
  • सुरेश चंद्र रावत एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक फर्स्ट
  • पूर्णेन्दु सिंह एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सेकंड
  • दिनेश पुरी एडिशनल डीसीपी क्राइम
  • रुचिता चौधरी एडिशनल डीसीपी हाई कोर्ट सुरक्षा
  • शैलेंद्र कुमार राय एडिशनल डीसीपी विधानसभा सचिवालय सुरक्षा
Police Station and Circle
google

थाने और सर्किल का नया आवंटन

  • चौक, बाजारखाला और कैसरबाग सर्किल पश्चिमी (West) लखनऊ में
  • हजरतगंज आलमबाग कृष्णानगर सर्किल लखनऊ सेंट्रल(Centeral) में ।
  • अलीगंज गाजीपुर महानगर सर्किल उत्तरी (North) लखनऊ में
  • कैंट, गोमती नगर, विभूति खंड सर्कल पूर्वी (East) लखनऊ में
  • मोहनलालगंज और काकोरी सर्किल दक्षिणी (South) लखनऊ में

कैबिनेट बैठक: लखनऊ व नोएडा में कमिश्नरेट प्रणाली होगी लागू

नई व्यवस्था में काकोरी और विभूतिखंड बनाए गए दो नए सर्किल

  • काकोरी सर्कल में पारा और काकोरी थाना दिए गए
  • विभूति खंड सर्कल में विभूति खंड और चिनहट थाना
  • मोहनलालगंज सर्कल में मोहनलालगंज नगराम गोसाईगंज के साथ सुशांत गोल्फ सिटी
  • गोमती नगर सर्कल में थाना गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार दिए गए

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − 14 =